पिथौरागढ़ : कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना आवश्यक : देशराज कर्णवाल
बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

विकास भवन सभागार में अधिकारियों के साथ समाज कल्याण योजनाएं अनुश्रवण समिति उपाध्यक्ष (राज्य मंत्री स्तर) कर्णवाल ने अधिकारियों को सरकार की कल्याणकारी योजनाएं अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए प्रभावी ढंग से संचालित करने की बात कही।
इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कहा कि कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना आवश्यक है। साथ ही उन्होंने एससी, एसटी को मिलने वाली सुविधाओं और उनके समक्ष आने वाली चुनौतियों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि कल्याणकारी योजनाओं से एक भी व्यक्ति वंचित नहीं रहना चाहिए। बैठक में उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी विकास खंडों, नगर निगमों, नगरपालिकाओं में बाबा साहेब डा. भीमराव आबेडकर के नाम 200 शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
शिविरों का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक लाभार्थी को योजनाओं से जोडऩा है। बैठक के दौरान उन्होंने शिक्षाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में कक्षा एक से 12 तक के अनुसूचित जाति जनजाति के बच्चों की सूची दो दिन के भीतर उन्हें उपलब्ध कराई जाए ताकि पात्र विद्यार्थियों को छात्रवृत्त्ति मिल सके। आवेदन प्रक्रिया में किसी तरह की समस्या आने पर समाज कल्याण, शिक्षा विभाग और तहसील प्रशासन समन्वय बना कर समाधान करें। इस अवसर पर पूर्ति विभाग से जिले में मुफ्त राशन से लाभान्वित होने वाली जानकारी मांगी।
विभागीय अधिकारी ने बताया कि जिले के 71 हजार परिवारों को औसतन लगभग 02 लाख 94 हजार लोगों को निशुल्क राशन उपलब्ध कराया जा रहा है । एससी, एसटी अत्याचार उत्पीडऩ के मामलों का त्वरित गति से निष्पादन करने के निर्देश संबंधितों को दिए गए। उन्होंने बाल विकास विभाग से जनपद में कुपोषित बच्चों की जानकारी ली जिसमें जनपद में वर्तमान में कुल 13 कुपोषित व 09 अति कुपोषित बच्चे को कुपोषण से बाहर लाने हेतु अनिवार्य चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए गए।
स्वास्थ्य विभाग को दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने, आरवीएस के तहत संचालित एंबुलेंस गाड़ियों की जानकारी ली और निःशुल्क दी जाने वाली सुविधाओं में तेजी लाने को कहा गया तथा माह में 01 दिन दूरस्थ क्षेत्रों में डॉक्टरों की टीम भेज कर दिव्यांग़ प्रमाण पत्र निर्गत करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों से आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का आह्वान किया ताकि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को साकार किया जा सके और समाज का सर्वांगीण विकास हो सके।
बैठक में जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, प्रभागीय वनाधिकारी आशुतोष सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसएस नबियाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।