चारा लेने गई महिला पर हमला बनाया निवाला
क्षेत्र में दहशत व्याप्त, गुलदार के आतंक से निजात दिलाए जाने की मांग

मवेशियों के लिए चारा लेने गई एक महिला को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया। गुलदार के हमले से क्षेत्र में दहशत व्याप्त है, ग्रामीणों ने वन विभाग से शीघ्र गुलदार के आतंक से निजात दिलाए जाने की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जनपद के ओखलढुंगा, बेतालघाट निवासी शांति देवी 49 वर्ष घर के पास में जानवरों के लिए चारा लेने गई थी, इस दौरान घात लगाकर बैठे गुलदार ने महिला पर हमला कर अपना निवाला बना लिया। आनन फानन में लोगों ने वन विभाग व पुलिस को घटना की सूचना दी। देर रात डीएफओ व रेंजर ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों से मिलकर परिवार को सांत्वना दी।
घटना के बाद से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। पीड़ित परिवार के मुताबिक शांति देवी के दो पुत्र हैं उनके पति घर पर ही खेती का कार्य करते हैं। ग्राम प्रधान प्रीति चौरसिया ने बताया कि लगातार क्षेत्र में गुलदार का आतंक बना हुआ है, जिसकी सूचना पूर्व में वन विभाग को दी थी, ग्रामीणों ने विभाग पर मामले को गंभीरता से नहीं लिए जाने की आरोप भी लगाए हैं।
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को आदमखोर घोषित कर पकड़ने की मांग की है। घटना के बाद से विभाग द्वारा गश्त करने के साथ ही गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा और कैमरा ट्रैप लगाया गया है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।