पिथौरागढ़ : लडाई-झगडा करने पर हुई गिरफ्तारी, बेलगाम वाईकर्स
शराब पीकर हुड़दंग करने वाले 195 लोगों के खिलाफ कार्रवाई

आगामी नगर निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जनपद में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए व अराजक तत्वों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने, अवैध शराब, चरस, स्मैक तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशानुसार पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है।
क्षेत्राधिकारी परवेज अली के पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान के तहत थानाध्यक्ष डीडीहाट सुरेश कम्बोज के नेतृत्व में अपर उप निरीक्षक मौ. कासिम द्वारा थाना क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था भंग करने के जुर्म में आरोपी राजा निवासी डांगा और कमल कुमार, निवासी डांगा डीडीहाट को धारा 126/135/170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया। इसी क्रम में सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग करने तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 195 व्यक्तियों के खिलाफ वैधानिक कानूनी कार्रवाई की गई।
इधर शराब पीकर वाहन चलाने, रैश ड्राईविंग, खतरनाक तरीके से वाहन तलाने वालो के विरूद्ध जगह-जगह नाकाबन्दी कर सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। जिसके तहत पुलिस ने साल के प्रथम सप्ताह में 27 वाहन सीज किये गये। पुलिस अधीक्षक ने अभियान लगातार जारी रखने की बात कही है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।