नदी के तेज बहाव में डूब रहे मासूम को किया सकुशल रेस्क्यू
पुलिस के प्रयासों की लोगों ने की सराहना

नदी के तेज बहाव में डूब रहे एक तीन वर्षीय मासूम को पुलिस की त्वरित कार्रवाई के चलते सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया, जिसको लेकर बच्चे के परिजनों ने पुलिस व स्थानीय प्रयासों की सराहना की है। बच्चे सहित परिजन एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे।
चंपावत पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिवस जनपद चम्पावत के चौकी शारदा बैराज, थाना बनबसा में समय करीब 11.30 बजे शारदा नदी पर बने पुल पर कुछ लोगों के जोर जोर से रोने और चिल्लाने की आवाज सुनाई दी, जिस पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल जानकारी ली गई तो लोगों ने बताया कि उनका 03 वर्षीय बच्चा शारदा नदी में गिर गया है।
सूचना पर चौकी शारदा बैराज पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए स्थानीय लोगों की मदद से राहत एवं बचाव अभियान चलाते हुए शारदा नदी की तेज लहरों के बीच अदम्य साहस और शौर्य का परिचय देकर डूब रहे बच्चे को नदी के गहरे पानी से सुरक्षित बाहर निकाला गया। बच्चे को बचाने के लिए हड़बड़ाहट में पास में मौजूद एक व्यक्ति भी तेज पानी में कूद गया जिन्हें तैरना नहीं आता था उन्हें भी कार्यवाही कर तत्काल पानी से बाहर निकाला गया।
नदी में गिरे बच्चे के पिता ने बताया कि उनके बच्चे की उम्र 03 वर्ष है वे पीलीभीत के रहने वाले हैं और कैनाल कॉलोनी में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। पुलिस टीम द्वारा त्वरित राहत बचाव कार्य कर उक्त व्यक्ति को सुरक्षित बचाये जाने पर स्थानीय लोगों तथा उक्त बच्चे के परिजनों द्वारा द्वारा पुलिस और स्थानीय युवक शाहरुख पुत्र साबिर खान निवासी कैनाल कॉलोनी बनबसा का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सराहना की गयी। रेस्क्यू टीम में उप निरीक्षक अरविन्द कुमार प्रभारी चौकी शारदा बैराज, शाहरुख पुत्र साबिर खान निवासी कैनाल कॉलोनी बनबसा, गोताखोर देवेंद्र गोस्वामी, हेड कांस्टेबल विजय राणा, एजाज अहमद व कांस्टेबल रमेश कांडपाल शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।