पुलिस एक्शन मोड पर, एक किलो से अधिक चरस के साथ एक गिरफ्तार
अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम को लेकर पुलिस का अभियान जारी

अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम को लेकर पुलिस को अभियान जारी है। एसपी बागेश्वर चन्द्रशेखर घोडके के आदेशानुसार व सीओ अजय लाल शाह के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम ने एक आरोपी को एक किलो से अधिक चरस के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बागेश्वर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिवस प्रभारी निरीक्षक सलाउद्दीन खान के नेतृत्व में एसओजी, एएनटीएफ व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थों की चैकिंग के दौरान मिशन इण्टर काँलेज के पास राज गुप्ता निवासी सिरोही थाना भमोरा, जिला बरेली, उम्र 24 वर्ष को संदिग्ध प्रतीत होने पर पूछताछ व चैक करने पर उक्त के कब्जे से 1.296 किलोग्राम अवैध चरस बरामद हुई।
जिसपर आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कानूनी कार्यवाही की गई। बारामद चरस की कीमत लगभग 2.50 लाख रूपए आकी गई है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी, एसओजी, निरीक्षक सलाउद्दीन खान, हेड कांस्टेबल राजभानु, कानि. संतोष सिंह, का. रमेश सिह, का. चन्दन कोहली, का. भुवन बोरा, का. चालक राजेन्द्र कुमार शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।