10 पेटी अवैध शराब व 20 लीटर कच्ची के साथ गिरफ्तारी
नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अलर्ट मोड पर

आगामी नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अलर्ट मोड है, जिसके तहत लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार के निर्देशन पर मुखबिर की सूचना पर आरोपी राजपाल सिंह, निवासी घलीबैण्ड गौचर थाना कर्णप्रयाग उम्र 49 वर्ष को मेला गेट एसबीआई के पास चैकिंग के दौरान 10 पेटी मैक्डावल व्हिस्की मय वाहन के साथ गिरफ्तार कर वाहन मैक्स को सीज किया गया।
आरोपी के विरुद्ध कोतवाली कर्णप्रयाग धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक मानवेंद्र सिंह गुसाई चौकी प्रभारी गौचर, हेड कांस्टेबल दीवान सिंह, कांस्टेबल सन्तोष सिंह, होमगार्ड आशीष राणा व चालक राकेश नेगी शामिल थे।
इधर आज कोतवाली चमोली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध कच्ची शराब बरामद की।
कार्रवाई के दौरान कोतवाली चमोली पुलिस ने आरोपी विजय सिंह, निवासी ग्राम मैठाणा के घर से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ धारा 60(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस टीम
उप निरीक्षक सम्पूर्णानन्द जुयाल, हेड कांस्टेबल गौरी शंकर, देवेन्द्र बुटोला और कांस्टेबल सुनील चौहान शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।