पिथौरागढ़ : नाबालिग का शारीरिक शोषण कर गर्भवती मामले में
थाना जाजरदेवल पुलिस ने एक और आरोपी धर दबोचा

नाबालिग का शारीरिक शोषण कर गर्भवती करने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामले के एक आरोपी को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस मीडिया सैल से मिली जानकारी के अनुसार थाना जाजरदेवल क्षेत्रान्तर्गत निवासी एक महिला की तहरीर पर आरोपी संतोष कुमार के विरूद्ध धारा 376 (2)(1)/506 भादवि व 5/6 पोक्सो एक्ट के तहत नामजद मुकदमा पंजीकृत किया गया था । जिसमें महिला ने बताया था कि संतोष कुमार द्वारा उसकी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर शारीरिक शोषण किया, जिससे वह गर्भवती हो गयी है ।
एसपी रेखा यादव के निर्देशन में सीओ परवेज अली के पर्यवेक्षण में उक्त मामले की गहनता से जाँच एवं विवेचना जारी है । पीड़िता बालिका की सीडब्लूसी द्वारा व कोर्ट में काउन्सलिंग की गयी तो एक अन्य आरोपी बीरबल मल का भी नाम प्रकाश में आया। थानाध्यक्ष जाजरदेवल प्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आरोपी बीरबल मल पुत्र दामोदर राम निवासी भत्ती कैमूर थाना मोहनिया, बिहार उम्र 28 वर्ष हाल निवासी खेत भड़कटिया, पिथौरागढ़ को भड़कटिया से गिरफ्तार किया गया।
आरोपी को आवश्यक कानूनी प्रक्रियाओं के बाद कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम. उप निरीक्षक सुप्रिया नेगी, हेड कांस्टेबल जरनैल सिंह, कांस्टेबल प्रकाश नगरकोटी शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।