बड़ी कामयाबी : 25 लाख की स्मैक के साथ चौकी के निकट से गिरफ्तार आरोपी
पुलिस व एसओजी संयुक्त टीम की कार्रवाई
अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने एक आरोपी को लगभग 25 लाख की स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
चंपावत पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सीओ वन्दना वर्मा के निर्देशन में एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट व थानाध्यक्ष बनबसा सुरेन्द्र सिंह कोरंगा के नेतृत्व में एसओजी व बनबसा पुलिस टीम की सयुंक्त कार्यवाही मे चैकिंग के दौरान आरोपी रवि उर्फ गन्ठा, निवासी ग्राम बिरियातार, जिला शहांजाहपुर, उत्तर प्रदेश हाल निवासी वार्ड नंबर 05 मीना बाजार बनबसा
को 112 ग्राम स्मैक, 01 बीड़ी का बन्डल, 01 सिल्वर पेपर, 01 माचिस, 01 चैचर (स्मैक पीने के लिये इस्तेमाल) के साथ धनुष पुल चौकी के निकट से गिरफ्तार किया ग़या। आरोपी के खिलाफ धारा 8/21/27/29 एनडीपीएस एक्ट में प्रभारी कमलेश भट्ट की ओर से मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी से पूछताछ में स्मैक बचने व मांगने वाले दो अन्य युवकों नाम भी प्रकाश में आए हैं।
गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पूर्व में 10 मामले दर्ज बताए जा रहे हैं। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक सुरेंद्र कोरंगा थानाध्यक्ष बनबसा, उप निरीक्षक कमलेश भट्ट प्रभारी एसओजी, हेड कांस्टेबल मतलूब खान, हेड कांस्टेबल संजय सिंह, कांस्टेबल नासिर हुसैन, उमेश राज, जगदीश कन्याल व सूरज कुमार शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







