
अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम को लेकर एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा के आदेशानुसार जनपदभर में पुलिस द्वारा चलाया जा रहा अभियान जारी है, जिसके तहत भतरौजखान पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने एक कार से भारी मात्रा में गांजा बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और एक आरोपी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया।
अल्मोड़ा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष भतरौजखान सुशील कुमार व एसओजी प्रभारी भुवन जोशी के नेतृत्व में भतरौजखान पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा चेंकिग के दौरान जैनल के पास नौला गांव सड़क पर स्विफ्ट डिजायर कार को रुकने का इशारा किया तो कार चालक मौके का फायदा उठाकर कार की चाबी लेकर फरार हो गया।
कार की तलाशी लेने पर उसमें सवार रोहित कुमार, उम्र 26 वर्ष, निवासी उधमसिंह नगर और जीवन आर्या, 23 वर्ष, नैनीताल के कब्जे से 4 कट्टों में 42.515 किलोग्राम गांजा, बरामद किया गया। जिसकी कीमत 10,62,875 रुपये आंकी जा रही है। आरोपियों के खिलाफ धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर पंजीकृत की गई। कार को सीज किया गया। फरार आरोपी की तलाश जारी है। भारी मात्रा में गांजा बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।