पिथौरागढ़ : मुर्गी बाड़े की आड़ में शराब तस्करी का कारोबार
नियमों का उल्लंघन करने वाले 120 के खिलाफ कार्रवाई

अवैध मादक पदार्थो की तस्करी, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशानुसार पुलिस की जिलेभर में कार्रवाई जारी है।
जिसके तहत सीओ गोविन्द बल्लभ जोशी व सीओ धारचुला संजय पाण्डे के पर्यवेक्षण में चले अभियान के तहत थाना बेरीनाग पुलिस टीम उपनिरीक्षक भुवन गहतोड़ी, हेड कांस्टेबल संजीव पन्त द्वारा अवैध शराब तस्करी की रोकथाम हेतु छापेमारी के दौरान ग्राम डसीलाखेत में स्थित एक परचून की दुकान व मुर्गी बाड़े की आड़ में शराब तस्करी करने वाले दुकान संचालक धनी राम को अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना बेरीनाग में धारा 21/60 आबकारी अधनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
इसी क्रम में जनपद पुलिस द्वारा सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग करने तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 120 व्यक्तियों के खिलाफ वैधानिक कानूनी कार्रवाई की गई।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।