आबकारी विभाग की छापेमारी से मचा हड़कंप, मौके से भागे तस्कर
अवैध कच्ची कब्जे में व लहन किया नष्ट
आगामी त्रिस्तरीय पंचायत समान्य चुनाव के मद्देनजर अवैध मादक पदार्थो के भंडारण, बिक्री आदि के अड्डों के समूल विनष्टीकरण करने को लेकर आबकारी आयुक्त के निर्देशन में
राज्य जिला आबकारी अधिकारी नैनीताल के नेतृत्व आबकारी निरीक्षक रामनगर द्वारा ढाबे, रेस्टोरेंट, संदिग्ध, नदी नालों स्थानों की तलाशी आदि सघन अभियान के अंतर्गत रामनगर के विभिन्न स्थानों पर टीम ने दबिश, छापामारी के दौरान थारी व करलपुरी में दो भट्ठी तोड़ी गई और मौके पर एक रबर ट्यूब लगभग 35 लीटर अवैध कच्ची शराब कब्जे में ली गई।
साथ ही 2000 किग्रा. लहन नष्ट कर शराब बनाने के समस्त उपकरण समूल विनष्टीकरण किया गया। इस दौरान शराब तस्कर मौके पर टीम के पहुंचने की भनक लगते ही घने जंगल की आड़ लेते हुए फरार हो गए। शराब बनाने वालों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60 में अभियोग पंजीकृत कर उक्त संदिग्ध तस्करों को विधिसम्मत विवेचना प्रारंभ शुरू की गई।
छापेमारी टीम में उमेश पाल आबकारी निरीक्षक रामनगर, अलका जगवती आदि कार्मिक सदस्य शामिल थे। इसके अतिरिक्त हल्द्वानी के लामाचौर मे दबिश देकर 52 पाउच कच्ची के बरामद कर आरोपी किरण देवी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अंतर्गत कार्यवाही की गयी। इधर विभाग ने अभियान लगातार जारी रखने की बात कही है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







