एक युवक की दबकर व एक की खाई में गिरने से हुई मौत
नेपाल के बैतड़ी व दार्चुला जिले में हुआ हादसा

पड़ोसी देश नेपाल के बैतड़ी जिले में एक युवक की बजरी खान में दब कर मौत हो गई। बैतड़ी जिले के सिंगास गांवपालिका के च्वांगड़ृ ऐनी गांव निवासी टेक सिंह साउद 27 वर्ष पुत्र रण बहादुर साउद पिथौरागढ़ के पाभैं गांव में बजरी की खान में कार्य करता था। रविवार को कार्य के दौरान बजरी का टीला ढह जाने से वह मलबे में दब गया और उसकी मौत हो गई।
यह जानकारी झूलाघाट के व्यापारी और मृतक टेक बहादुर के नजदीकी तिलक चंद ने दी। उन्होंने बताया कि टेक बहादुर के साथ कार्य करने वालों ने उसके परिजनों को इसकी सूचना दी थी। मृतक का सोमवार को झूलाघाट में काली नदी किनारे अंतिम संस्कार किया गया। मृतक दो माह पूर्व रोजगार की तलाश में भारत आया था। वह अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चों को छोड़ गया है।
इधर नेपाल के दार्चुला से मिली जानकारी के अनुसार लेकम गांवपालिका के अमकुर गांव निवासी गगन सिंह बोहरा 86 वर्ष की पहाड़ी से फिसलकर र्खाइ में गिरने से मौत हो गई है। वार्ड सदस्य बलदेव सिंह बोहरा ने बताया कि गगन सिंह जंगल से लकड़ी लेने की बात कह कर गया था जब वह बांजधार पहाड़ी में पहुंचा तो असंतुलित होकर गहरी खाई में गिर गया और उसकी मौत हो गई।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।