CrimePithoragarhUttarakhand News
पिथौरागढ़ : 160 बोतल, पव्वे व बीयर को किया गया नष्ट
जब्त शराब का किया विधिवत निस्तारण, न्यायालय के आदेश पर कार्रवाई

पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशानुसार थानों में मुकदमों से सम्बन्धित जब्त मालों को विधिवत निस्तारित कराने के क्रम में सीओ परवेज अली के पर्यवेक्षण में एसओ गंगोलीहाट हीरा सिंह डांगी व पुलिस टीम ने आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोगों से संबंधित माल अवैध 160 बोतल अंग्रेजी शराब, 29 पव्वे देसी, 23 बीयर की बोतलों को न्यायालय गंगोलीहाट के आदेश पर नष्ट किया।
साथ ही 03 जुऐ के मामलो में जब्त 56,840 रूपये राजस्व कोष में जमा कराए गए। पुलिस ने बताया कि कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से न्यायालय द्वारा निर्देशित दिशा निर्देशों और विधि द्वारा निर्धारित प्रक्रियाओं के अनुसार जब्त अवैध शराब नष्ट की गई।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।