
जिले में अवैध तस्करी पर अंकुश लगाने व ट्रेफिक रूल तोड़ने वालों के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक रेखा यादव द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में बीते दिवस सीओ डीडीहाट केएस रावत के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष डीडीहाट हरीश सिंह द्वारा पुलिस टीम के साथ सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं अवैध तस्करी को रोकने के लिए वाहनों की सघन चेकिंग की गई।
इस दौरान पुलिस द्वारा अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए ड्रोन कैमरे का प्रयोग करते हुए निगरानी की गई। पुलिस प्रशासन ने जनपदवासियों से पुलिस का सहयोग करने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि, अवैध तस्करी करने वालों की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को देने की अपील की है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।