पिथौरागढ़ : महिला चिकित्सक से अपशब्द व कार्य में बाधा डालने वाले आरोपी गिरफ्तार
अवैध शराब के साथ किये 03 व्यक्ति गिरफ्तार

आगामी नगर निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जनपद में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए व अराजक तत्वों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने अवैध शराब, चरस, स्मैक तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के आदेशानुसार पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। जिसके तहत पुलिस ने आरोपियों को विभिन्न मामलों में गिरफ्तार किया है।
पुलिस मीडिया सैल से मिली जानकारी के अनुसार बीती देर रात कोतवाली धारचुला में डॉ. चन्दना बनग्याल द्वारा सूचना दी गई की कुछ लोग अस्पताल में आकर अभद्रता और उपचार में बाधा भी डाल रहे है और विरोध करने पर अपशब्दो का प्रयोग कर रहे हैं। डॉ. बनग्याल की तहरीर पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली धारचुला विजेन्द्र शाह के नेतृत्व में उप निरीक्षक मेघा शर्मा द्वारा तुरंत गणेश सिंह मार्छाल, दीपक सिंह रौकली, प्रशान्त, धर्म सिंह मार्छाल, मीरा व धीरावती को गिरफ्तार किया गया और कोतवाली धारचुला में उक्त 06 व्यक्तियो के विरूद्ध बीएनएस की धारा 191(2)/221/74 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ ललित मोहन जोशी के निर्देशन में अपर उ0नि0 भुवन राम आर्य, हे0का भुवन पाण्डे, का0 अरविन्द सिंह द्वारा रोडवेज बस स्टैण्ड के पास चैकिंग के दौरान सान्तनु वाल्मिकी की स्कूटी से पुलिस ने अवैध शराब बरामद की और आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया और परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी भी सीज की गई।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली धारचुला विजेन्द्र शाह के निर्देशन में उ0नि0 प्रदीप कुमार, का0 ललित पांगती, का0 मोहित भाकुनी, का0 राजेन्द्र सिंह द्वारा शिव मन्दिर गली में चैकिंग के दौरान एक दुकान संचालक नरेश सिर्खाल की दुकान से पुलिस ने अवैध शराब, बीयर व अवैध कच्ची शराब बरामद की और आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कोतवाली धारचुला में धारा 21/60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
थानाध्यक्ष बेरीनाग महेश चन्द्र जोशी के निर्देशन में चौकी प्रभारी शेराघाट उ0नि0 भुवन चन्द्र गेहतोडी, है0का0 संजीव पन्त द्वारा ग्राम डसीलाखेत में पंचायत घर के पास परचून की दुकान में चैकिंग के दौरान एक दुकान संचालक दीपक कुमार, गणाई गंगोली बेरीनाग की दुकान से अवैध शराब बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कोतवाली धारचुला में धारा 21/60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
थानाध्यक्ष जाजरदेवल प्रकाश चन्द्र पाण्डेय के निर्देशन में उ0नि0 आशीष रावत, का0 अनन्त प्रसाद, का0 त्रिलोक सिंह, का0 संजय कुमार द्वारा जाजरदेवल बाजार में चैकिंग के दौरान एक दुकान ललित सिंह, जाजरदेवल की दुकान से पुलिस ने अवैध शराब बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना बेरीनाग में धारा 21/60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
थानाध्यक्ष झूलाघाट आरती मय टीम द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक राजेन्द्र सिंह बोरा, जाजरदेवल को गिरफ्तार कर वाहन सीज किये गये। इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग करने तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 85 व्यक्तियों के खिलाफ वैधानिक कानूनी कार्रवाई की गई।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।