पिथौरागढ़ : आगामी त्रैमासिक गतिविधियों की कार्ययोजना पर चर्चा
आशा कार्यक्रम के तहत मासिक समीक्षा एवं योजना बैठक संपन्न

पिथौरागढ़ के राजकीय ऐलौपैथिक चिकित्साल्य क्वीटी में आशा कार्यक्रम के तहत मासिक समीक्षा एवं योजना बैठक संपन्न हुई। बैठक में ब्लाक समन्वयक गंभीर सिंह मेहता के द्वारा माह दिसम्बर एवं जनवरी में आशाओं के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में किये गये गतिविधियों की समीक्षा की तथा आगामी त्रैमासिक गतिविधियों की कार्ययोजना पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
बैठक में आशाओं ने एचबीएनसी विजिट, एचबीवाईसी विजिट, पीएलए वीएचएसएनसी बैठकों के आयोजन करने, 100 दिवसीय टीबी कैंपेन की रुपरेखा, परिवार नियोजन की अस्थाई विधियों की डिमांड आनलाइन पोर्टल में करने, मानसिक रोगियों को सीएचसी मुनस्यारी जांच एवं उपचार हेतु मनौचिकित्सक को संदर्भित करने, आशाओं एवं एएफ के रिकार्ड को टाइम सीट व एक्शन प्लान के अनुसार अपडेट रखने, एएफ को एक्शन प्लान के अनुसार फिल्ड विजिट करने तथा राष्ट्रीय कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग करने सहित अन्य स्वास्थ्यगत विषयों पर चर्चा की गयी।
बैठक में आशाओं के प्रोत्साहन राशि भुगतान पर चर्चा करते हुए ब्लाक समन्वयक मेहता ने बताया कि एनएचएम मद से आशाओं को दिसम्बर 2024 तक भुगतान हो चुका है। राज्य इंसेंटिव, टीबीआई मद, आशा सार्टिफिकेशन उत्तीर्ण आशाओं को पांच हजार रुपये प्रोत्साहन राशि भुगतान तथा आशाओं के सोसिएल सिक्युरिटी के तहत प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना तथा मानधन योजना के तहत आशाओं के प्रीमियर किस्त भुगतान की प्रक्रिया गतिमान है।
बैठक में आशा एवं एएफ के द्वारा रखे जाने वाले रिकार्ड का वेरीफिकेशन किया गया और आवश्यक फीडबैक दिया गया। बैठक में एएफ पुष्पा राणा, गोमती चुफाल, आशा देवकी बिष्ट, उदिमा देवी, पुष्पा द्विवेदी आनन्दी देवी सहित उपकेंद्र क्वीटी, तेजम, होकरा, सैणराथी, बला समकोट की आशाओं द्वारा बैठक में प्रतिभाग किया गया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।