पिथौरागढ़ : आपस में लड़ाई- झगड़ा कर रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई
चिकित्सकीय परीक्षण में शराब के नशे में होने की पुष्टि
पिथौरागढ़ के बेरीनाग क्षेत्र में शराब के नशे में लड़ाई- झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग करने वाले लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिवस कोतवाली बेरीनाग पुलिस टीम को गश्त के दौरान सूचना मिली कि शहीद चौक बेरीनाग के पास दो पक्ष आपस में शराब के नशे में लड़ाई-झगड़ा कर रहे हैं, जिससे सार्वजनिक शांति भंग हो रही है।
सूचना पर थाना प्रभारी हरीश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया गया, किंतु वे नहीं माने। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों को थाने लाकर चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया। जाँच में सभी के शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई। जिसपर रमेश सिंह, राजेन्द्र सिंह खाती व प्रेम मेहरा, निवासी क्वैराली तथा मिथुन भारती, निवासी काठगोदाम, हाल बेरीनाग,
सुमित, गंगोलीहाट, सुमित कुमार व जितेन्द्र प्रसाद, बेरीनाग के विरुद्ध भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 172 के अंतर्गत पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई। साथ ही नशे की हालत में वाहन चला रहे चालक राजेन्द्र सिंह खाती निवासी क्वैराली को गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







