पिथौरागढ़ : अपने घर से की जा रही थी अवैध शराब की बिक्री
पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
अपने घर से अवैध शराब बेचने के मामले में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, आरोपी के कब्जे से अवैध कच्ची व देशी शराब बरामद की गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिवस थानाध्यक्ष जाजरदेवल मनोज पांडे के नेतृत्व में उप निरीक्षक आशीष रावत, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार व पंकज भण्डारी एवं कांस्टेबल ललित मोहन काण्डपाल द्वारा वड्डा क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर एक घर से अवैध शराब बेचने वाले व्यक्ति मोहन चन्द्र, निवासी सुवाकोट, वड्डा के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा 19 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद की गई।
आरोपी को गिरफ्तार कर थाना जाजरदेवल में उसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60(1) के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। इधर बेरीनाग क्षेत्र में शांति भंग करने वाले रविन्द्र सिंह को उप निरीक्षक हरीश सिंह द्वारा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 172 के तहत गिरफ्तार किया गया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







