ElectionPithoragarhUttarakhand News
पिथौरागढ़ : अंशिका व नेहा को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
स्कूल गर्ल्स एसोसिएशन का गठन
स्कूल गर्ल्स एसोसिएशन (एसजीए) का गठन पिथौरागढ़ के एलडब्ल्यूएस कन्या इण्टर कालेज भाटकोट में हो गया। पदाधिकारियों का चुनाव मतदान प्रक्रिया के माध्यम से किया गया। जिसमें अध्यक्ष पद पर बारवीं कक्षा की अंशिका बोनाल, उपाध्यक्ष कक्षा 12 की निशा, सचिव कक्षा 10 की नेहा आर्या और कोषाध्यक्ष पद पर कक्षा 11 की दिव्या ने सर्वाधिक मतों के साथ जीत हासिल की।
प्रधानाचार्या अंजना दास द्वारा सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराई। कार्यक्रम में एन मसीह, एस जेकब, एम फिलिप, एस सिंह, ए फ्रांसिस, शालिनी रुचिता, एन सिंह, एसआर सिंह, आर स्टीफन्स सहित अन्य लोग मौजूद थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







