पिथौरागढ़ : शांति एवं कानून व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास, 03 गिरफ्तार
एक वारंटी आरोपी गिरफ्तार, पुलिस का अभियान जारी
जनपद में पुलिस द्वारा शांति एवं कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की किसी भी कोशिश को गंभीरता से लेते हुए संबधितों के खिलाफ कार्रवाई जारी है, पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में सीओ गोविन्द बल्लभ जोशी व केएस रावत के पर्यवेक्षण में की गई कार्रवाई के तहत
एसएचओ कोतवाली धारचुला विजेन्द्र शाह के नेतृत्व में उप निरीक्षक योगेश कुमार व टीम द्वारा शान्ति व्यवस्था भंग करने में सुधांशु ह्यांकी को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया। एसएचओ कोतवाली पिथौरागढ़ ललित मोहन के नेतृत्व में उप निरीक्षक बबीता टम्टा व उप निरीक्षक मनोज जलाल व टीम द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक गणेश जोशी व त्रिभुवन तिवारी को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया।
इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत सघन चैकिंग अभियान चलाकर ट्रैफिक रूल तोड़ने व मिशन मर्यादा के तहत कुल 87 लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की गयी।
इधर वारंटी आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एसओ थाना गंगोलीहाट हीरा सिंह डांगी के नेतृत्व में पुलिस टीम अपर उप निरीक्षक नरेन्द्र पाठक, हेड कांस्टेबल देश दीपक सिंह द्वारा वारण्टी आरोपी अमर राम उर्फ हिरवा निवासी ग्राम अग्रोन थाना गंगोलीहाट को कस्बा खेतीगाड़ा से गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के विरुद्ध शराब तस्करी के मामले में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत वाद न्यायालय में विचाराधीन था। न्यायालय द्वारा कई बार समन भेजे जाने के बावजूद आरोपी हाजिर नहीं हुआ, जिस कारण अदालत द्वारा उसके विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। गिरफ्तारी के पश्चात आरोपी को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूर्ण कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







