पिथौरागढ़ : राजकीय शिक्षकों का कार्य बहिष्कार दूसरे रोज भी जारी
राजकीय शिक्षकों ने प्रदर्शन कर किया आक्रोश व्यक्त
शत-प्रतिशत पदोन्नति व स्थानांतरण प्रक्रिया की मांग को लेकर प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर सीमांत में राजकीय शिक्षक संघ का चॉक डाउन कार्य बहिष्कार आंदोलन आज मंगलवार को दूसरे रोज भी जारी रहा।
इस दौरान जिला अध्यक्ष प्रवीण सिंह रावल ने कहा कि वे बीते लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर उचित कार्रवाई की मांग करते आ रहे हैं पर सरकार इस विषय पर गंभीर नहीं दिखती, जिस कारण मजबूरन उन्हें आंदोलन की राह पर चलना पड़ रहा है। उन्होंने मांग पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने की बात भी कही।
जिलाध्यक्ष रावल ने कहा कि बीते दिवस शिक्षकों के कार्य बहिष्कार के बाद भी सरकार और विभाग द्वारा अभी तक कोई वार्ता नहीं की गई जो सरकार और विभाग की संवेदनहीनता को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि आगामी 24 अगस्त तक विद्यालयों में चॉक डाउन रहेगा, उपरातं इसके 25 अगस्त से धरना कार्यक्रम दिया जायेगा।
जिला मंत्री देवेश अवस्थी ने सभी शिक्षकों से एकजुट होकर आंदोलन में प्रतिभाग करने की अपील करते हुए कहा कि शिक्षकों की मांग जब तक पूरी होती तब तक शिक्षक पीछे नहीं हटेंगे। आंदोलन को सफल बनाने में जिला उपाध्यक्ष जीवन चंद्र जोशी, महिला उपाध्यक्ष प्रीति वर्मा, संयुक्त मंत्री रितेश तिवारी, महिला मंत्री प्रेमा बोरा, संगठन मंत्री धीरज मेहता, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार पांडे, जिला प्रवक्ता भूपेंद्र चौहान तथा गंगा प्रसाद पंत सहित सभी ब्लॉक पदाधिकारी व सदस्य शामिल थे। इधर राजकीय शिक्षकों की हड़ताल के चलते विद्यालयों में पठन-पाठन भी प्रभावित रहा।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







