पिथौरागढ़ : सोशल मीडिया : भ्रामक व अनावश्यक पोस्ट करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश
अपराध गोष्ठी एवं मासिक सम्मेलन संपन्न, उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मी सम्मानित
सोशल मीडिया पर सतर्क निगरानी करने और भ्रामक व अनावश्यक पोस्ट करने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाए। यह निर्देश पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने यहां पुलिस लाइन में आयोजित मासिक अपराध गोष्ठी के दौरान अधीनस्थों को दिए।
इस दौरान उन्होंने कर्मियों की व्यक्तिगत एवं विभागीय समस्याओं सुना और उनके निस्तारण को लेकर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। गोष्ठी के दौरान एसपी यादव ने थानावार लंबित विवेचनाओं का अवलोकन कर साक्ष्य आधारित निस्तारण, मुख्यमंत्री उत्तराखंड के मिशन के तहत नशा तस्करों पर वैधानिक कार्यवाही व जनजागरूकता अभियान चलाने,
अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं पर सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए एसएसबी के साथ समन्वय स्थापित कर संयुक्त गश्त एवं संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी, बाहरी व्यक्तियों का शत-प्रतिशत सत्यापन सुनिश्चित करने व नियम विरुद्ध पाए जाने पर मकान मालिक व ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई, आदि कैलाश, कैलाश मानसरोवर व ओम पर्वत यात्रा के दौरान पर्यटकों की सुरक्षा हेतु 24 घंटे तैयारी की स्थिति में रहने एवं आपदा सूचना पर त्वरित राहत-बचाव कार्य करने सहित अन्य आवश्यक निर्देश जारी किए।
इससे पूर्व माह के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान सराहनीय कार्य के लिए हेड कांस्टेबल शोबन सिंह को माह का उत्कृष्ट कर्मचारी घोषित किया गया। इस अवसर पर सीओ पिथौरागढ़ गोविन्द बल्लभ जोशी, ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी राकेश चन्द्र, प्रतिसार निरीक्षक नरेश चन्द्र जखमोला समेत जनपद के सभी थाना एवं शाखा प्रभारी उपस्थित थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







