पिथौरागढ़ : देशभक्ति के रंग में डूबा सीमांत, शहीदों को श्रद्धांजलि व उत्कृष्ट कर्मियों का सम्मान
जिलेभर में ध्वाजारोहण, मिष्ठान वितरण के साथ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
आजादी के महापर्व 79 वें स्वतंत्रता दिवस पर आज सीमांत जनपद देशभक्ति के रंग में डूबा नजर आया। जिला मुख्यालय सहित जनपदभर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश भक्ति के नारों की गूंज के साथ प्रभात फेरी सहित विभिन्न देशभक्ति व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आजादी का महापर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
आजादी के महापर्व पर आज प्रातः विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति के नारों के साथ प्रभात फेरी व झांकियां निकाली गई। इसके उपरांत जनपभर के सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय, विद्यालयों में ध्वजारोहण एवं रंगारंग देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयॊजित किये गये।
79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी द्वारा जिला कार्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया और सभी को शुभकामनाएं दी। इस दौरान देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम के दौरान पंचायती चुनावों के शांतिपूर्ण संचालन में सराहनीय भूमिका के लिए जिलाधिकारी विनोद गिरी गोस्वामी द्वारा एसपी रेखा यादव को सम्मानित किया गया
और जिला स्तरीय समारोह में त्रैमासिक विभागीय प्रदर्शन के आधार पर पशुपालन विभाग को प्रथम, पीएमजीएसवाई धारचूला को द्वितीय और विद्युत विभाग को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। जिलाधिकारी ने अव्वल स्थान प्राप्त विभागों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। इसके साथ ही उत्कृष्ट सेवाओं के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने रिजर्व पुलिस लाइन में राष्ट्रगान के साथ ध्वजारोहण कर सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने मां भारती की रक्षा में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पुलिस कर्मियों को ईमानदारी, निष्ठा और संवेदनशीलता के साथ कर्तव्य पालन के लिए प्रेरित किया। पुलिस उपाधीक्षक गोविन्द बल्लभ जोशी ने एसपी कार्यालय में ध्वजारोहण किया। जिले के सभी थानों, चौकियों, शाखाओं और फायर स्टेशनों में भी ध्वजारोहण व मिष्ठान वितरण के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।
79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष शंकर राज की अध्यक्षता में न्यायालय परिसर में ध्वजारोहण किया गया। सचिव मंजू देवी ने जनपद के विभिन्न स्कूलों की रैली में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संजय सिंह, सिविल जज (सी०डि०) आरती सरोहा, सिविल जज (जू०डि०) शिव सिंह, बार ऐसोसिऐशन अध्यक्ष मोहन चन्द्र भट्ट सहित अधिवक्ताओं एवं कर्मचारीयों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
लक्ष्मण सिंह महर परिसर में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। प्रभात फेरी के बाद परिसर निदेशक डॉ. हेम चंद्र पांडेय और प्राचार्य प्रो. पुष्कर सिंह बिष्ट ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। सभागार में संगीत विभाग, एनसीसी, एनएसएस व विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। निदेशक डॉ. पांडेय ने शहीदों को नमन करते हुए एकता, सौहार्द्र और विकसित भारत का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नीलाक्षी जोशी ने किया।
आजादी के महापर्व पर सौरवैली पब्लिक स्कूल में विद्यालय की प्रबंधक डा. उमा पाठक की उपस्थिति में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ प्रतियोगिताओं का आयोजन भी हुआ। प्रबंधक डा. पाठक ने स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास व अमर शहीदों के योगदान पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मंजू रजवार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
स्टेफर्ड पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के निदेशक व प्रधानाचार्य की उपस्थिति में बच्चों ने विभिन्न देशभक्ति कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इससे पूर्व प्रातः बच्चों द्वारा देशभक्ति के नारों के साथ प्रभात फेरी निकाली। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधान डाकघर परिसर में अधीक्षक डाकघर आरके बिनवाल द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर सहायक अधीक्षक प्रकाश राम, डाक निरीक्षक सुशील वर्मा, पोस्ट मास्टर राम सिंह बोरा एवं डाक विभाग के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।
पीएम श्री एसडीएस राजकीय इंटर कॉलेज में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रधानाचार्य पुष्पराज भट्ट ने ध्वजारोहण कर निदेशक का संदेश पढ़ा। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना व स्वागत गीत से हुई, जिसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाटक, छोलिया नृत्य, भाषण, कविता पाठ और देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में पीटीए अध्यक्ष लीला देवी, एसएमसी अध्यक्ष देवकी देवी, पूर्व प्रवक्ता हरिश्चंद्र जोशी, हरिमोहन पांडे, अशोक कुमार एवं बीएड प्रशिक्षु ज्योति भट्ट ने भी अपने संबोधन के द्वारा छात्रों को देशभक्ति के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता नवीन चंद्र जोशी एवं मनीषा वर्मा ने संयुक्त रूप से किया।
देवलथल पीएम श्री त्रिलोक सिंह बसेड़ा राजकीय इंटर कॉलेज में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। प्रभात फेरी के बाद प्रधानाचार्य कुंदन सिंह धामी ने ध्वजारोहण किया। एनसीसी कैडेट्स व छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर वीपी सिंह, शिवजीत सिंह और साहित्यकार महेश पुनेठा ने स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास व अमर शहीदों के योगदान पर प्रकाश डाला।
अंत में प्रधानाचार्य ने सभी को शुभकामनाएं दीं और कार्यक्रम में शामिल अभिभावकों व शिक्षकों का आभार जताया। इस अवसर पर शिक्षक संजय पाटनी, दीपक पांडेय, नीरज फुलेरा, सुभाष वर्मा, सीपी पांडेय, किशोर उप्रेती, आनन्द सिंह, भुवन जोशी, प्रीति धर्मशक्तू, गीता जोशी, बबिता खड़ायत, हेमा धामी, किरन पन्त, राखी, उषा सामंत, उमेश पन्त, अभिभावक नन्दन सिंह, आनन्द कुमार, विनीता सहित कई लोग मौजूद थे।
संचालन कैडेट दिया बिष्ट और लता शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। जीआईसी गौरंगचौड़ में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा ने शिरकत कर सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से माहौल देशभक्ति से भर दिया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य निती दिक्षा पाल, संरक्षक निलांबर गुर्रानी, क्षेत्र के ग्राम प्रधान, ग्रामीण, विद्यालय स्टाफ व अभिभावकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
उत्तराखंड की 80 वीं वाहिनी में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। सूबेदार मेजर गंगा सिंह ने ध्वजारोहण किया। कैडेटस ने तिरंगें को जरनल सैल्ट्यू दिया। इस अवसर पर सूबेदार मेजर गंगा सिंह, ट्रेनिंग जेसीओ दर्शन सिंह, बीएचएम विक्रम सिंह, सीएचएम लोकेंद्र, हवलदार विनोद, त्रिलोक, हिमांशु, प्रमोद जोशी, मनोज गिरी, अमित, ललित सहित कई सैन्य अधिकारी शामिल थे।
पीएमश्री जीपीएस विण ग्राम चैसर के विद्यालय में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रभात फेरी से हुई, जिसके बाद प्रधानाध्यापक नवल पंत ने ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान राजेश्वर सिंह महर और क्षेत्र पंचायत सदस्य रोहित कोहली ने युवाओं की राष्ट्र निर्माण में भूमिका पर प्रेरक विचार रखे। विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, नृत्य, कविता पाठ और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से देशप्रेम की भावना व्यक्त की।
ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि जनार्दन कापड़ी ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, नृत्य, भाषण, फेस पेंटिंग और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिताओं में शानदार प्रस्तुति दी। नन्हे-मुन्नों ने स्वतंत्रता सेनानियों और राष्ट्रीय प्रतीकों का रूप धरकर दर्शकों का दिल जीता। मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को ईमानदारी, मेहनत और एकता के संदेश दिए। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक एडवोकेट मनोज कुमार जोशी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
जनपद के दूरस्थ क्षेत्र राजकीय प्राथमिक विद्यालय गैरीसेल में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। ध्वजारोहण व सरस्वती माँ के चित्र पर माल्यार्पण के बाद दिनभर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। दर्पण कला केंद्र तिलढूंकरी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया। गैरीसेल, सेल, सल्ला, रावतगड़ा व भौरा के ग्रामीणों ने बच्चों और कलाकारों का उत्साह बढ़ाया। प्रधानाचार्य बलबीर सिंह सामंत ने सभी को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में मनोज भाट, ग्राम प्रधान, राकेश सिंह घटाल, शिव चंद, रमेश चंद, दिलीप चंद, नीरज सोन, लक्ष्मण सिंह , ज्ञान सिंह, प्रकाश राम उर्फ़ कल्ली, मान चंद, धनी राम, हरीश चंद, शमशेर चंद सहित कई लोग मौजूद थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







