पिथौरागढ़ : महोत्सव: भारी भीड़ के बीच मटकी फोड़ना रोमांचक
स्टार नाइट में कलाकारों की शानदार प्रस्तुति
पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट में हाट कला एवं सास्कृतिक मंच द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के दूसरे रोज हाट कला एवं सांस्कृतिक मंच के साथ ही विभिन्न गांव से आए हुए महिला पुरुष एवं युवाओं ने नगर में श्रीकृष्ण एवं वासुदेव की आकर्षक झांकी निकालने के बाद क्षेत्र के विद्यालयों एवं स्थानीय कलाकारों ने देर शाम तक समां बांधे रखा।
शाम को मटकी फोड़ो प्रतियोगिता आयोजित की गई है, जिसमें सैम क्लब भुल्यूडा एवं युवा क्लब हाट के बीच मुकाबला था, जिसमें शर्त रखी गई कि जो टीम 01 मिनट से कम समय में मटकी को छूएग, उसी को मटकी फोड़ने की अनुमति दी जायेगी। सैम क्लब भुल्यूड़ा ने 01 मिनट से कम समय में मटकी को छू लिया लेकिन जवाब में युवा क्लब हाट निर्धारित समय में मटकी को नहीं छु पाई, जिस पर सैम क्लब भुल्यूडा को मटकी फोड़ने की अनुमति दी गई, जिसपर टीम के गौरव ने निर्धारित समय से कम में मटकी फोड़ कर अपनी टीम को विजय दिला दी।
रात्रि स्टार नाईट में कुमाऊं की मशहूर गायिका माया उपाध्याय ने देर रात तक खचाखच भरे मैदान में दर्शकों को नचाये रखा साथ ही हाट गाव की महिलाओं द्वारा नन्दा सुनन्दा, मानसी पाण्डे, बीना साह द्वारा एकल नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसके अतिरिक्त मोहित डांसर, ईशा डांसर, पारस डांसर, साक्षी डांसर, द्वारा शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी गई।
ग्रुपअप डांस ग्रुप के अमित बोरा ने ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी टीम के साथ आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया प्रसिद्ध गायक कल्याण बोरा, राजेंद्र प्रसाद, संजय पथनी, ठाकुर टम्टा द्वारा भी शानदार प्रस्तुति दी गई। मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक फकीर राम टम्टा ने मंच को विधायक निधि से डेढ़ लाख रुपए देने की घोषणा की, वहीं नगर पालिका अध्यक्ष विमल रावल ने मंच के समीप एक चेंजिंग रूम एवं शौचालय बनाए जाने की घोषणा की।
कार्यक्रम का संचालन एंकर नानू बिष्ट, विजय खत्री, हेम पाठक एवं किशन पाठक द्वारा किया गया। शांति व्यवस्था के लिए थाना अध्यक्ष हीरा सिंह डागी के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद था। महोत्सव को सफल बनाए जाने के लिए हाट कला एवं सास्कृतिक मंच के युवाओं द्वारा सहयोग दिया गया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







