पिथौरागढ़ : 05 लोगों के विरुद्ध 25 हजार की चालानी कार्रवाई
किरायेदारों का सत्यापन नही कराने पर हुई कार्रवाई
अपराधों की रोकथाम के दृष्टिगत पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में सीओ पिथौरागढ़ गोविन्द बल्लभ जोशी, सीओ डीडीहाट कुवर सिंह रावत व सीओ धारचुला संजय पाण्डे के पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस द्वारा लगातार किरायेदार सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है,
चैकिंग के दौरान बिना सत्यापन पाये जाने पर सम्बन्धित मकान मालिक/ ठेकेदार के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई की जा रही है । इस क्रम में आज एसओ जाजरजदेवल प्रकाश चन्द्र पाण्डे के नेतृत्व में अपर उनि. महाबीर सिंह व पुलिस टीम ने जाजरदेवल क्षेत्र में चैकिंग के दौरान पांच मकान मालिको/ठेकेदारो को बिना सत्यापन किरायेदार/कर्मचारी रखते पाया गया।
पुलिस ने सम्बन्धित मकान मालिकों/ठेकेदारों जीसान (निवासी जाजरदेवल), नौमाद (निवासी नेडा), शेखर शर्मा, मौ. तयमुन्ना (निवासी धनौडा) और अरशद (निवासी बस्ते) के विरूद्ध धारा 83 पुलिस अधिनियम के तहत 05-05 हजार रूपये के चालान जारी किये गये। चालानी रिपोर्ट न्यायालय को प्रेषित की गई।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







