पिथौरागढ़ : अंतर जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता खेलने को टीम हुई रवाना
उधमसिंह नगर में प्रतियोगिता का आयोजन

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड सम्बद्ध बोर्ड ऑफ़ कंट्रोल फोर क्रिकेट इन इंडिया के तत्वावधान में अंतर जिला क्रिकेट लीग-2025 प्रतियोगिता के लिए पिथौरागढ़ जनपद की टीम रवाना हो गई। उधमसिंह नगर मे आयोजित अंतर जिला लीग टूर्नामेंट में उत्तराखंड के 3 जिलों की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।
जनपद पिथौरागढ़ को पूल ए मे रखा गया है, जिसमें पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, नैनीताल, देहरादून की टीमें शामिल हैं। पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव उमेश चन्द्र जोशी ने बताया कि लीग आधार पर खेली जाने वाली इस प्रतियोगिता में पिथौरागढ़ का पहला मैच उत्तरकाशी से कल यानि 26 मार्च और दूसरा मैच 27 मार्च को नैनीताल के साथ एम्निटी क्रिकेट ग्राउंड उधम सिंह नगर में खेला जायेगा। तीसरा मैच 29 मार्च को पौड़ी, चौथा मैच 30 मार्च को रुद्रप्रयाग के मध्य एपीएस में, पांचवा मैच 31 मार्च को देहरादून के साथ एम्निटी क्रिकेट ग्राउंड में एवं अन्तिम मैच 01 अप्रैल को चमोली के मध्य खेला जायेगा।
उसके पश्चात सेमी फाइनल मुकाबले खेले जायेंगे। जोशी ने बताया कि टीम के 15 एवं 05 खिलाड़ियों का चयन पूर्व में नार्थजोन खेले कुशल चायनकर्ताओं की देख रेख मे जिला क्रिकेट लीग में अच्छे प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। रवाना हुई टीम में अनमोल शाह कप्तान, जीवन मेहता, दिविज डिगारी, प्रदीप देवली, विनय कापड़ी, सुमित राणा, अग्रिम बंसल, विवेक भट्ट (विकेट कीपर), देवेन्द्र धारियाल, विशाल जोशी, परीक्षित गड़कोती, तेजेंदर सिंह, विपिन महर, लक्ष्य देउपा, गौरव जोशी तथा अतिरिक्त खिलाडी के रूप में कमल भैसोडा, जयदीप पोखरिया, तनुज खडायत, सूरज चंद, सौम्य टम्टा शामिल हैं।
इस अंतर जिला लीग से विजय हजारे क्रिकेट एवं रणजी ट्रॉफी के लिये चयन किया जायेगा। जनपद पिथौरागढ़ टीम मैंनेजर की जिम्मेदारी वरिष्ठ क्रिकेटर दिनेश चन्द्र जोशी को सौपी गयी है। टीम के रवाना होने पर अध्यक्ष पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन दिनेश जोशी, भूपाल सिंह चुफाल, उमेश चन्द्र जोशी, सचिव, दिनेश भट्ट, आयुष जोशी, चिराग चंद, राजेन्द्र सिंह गुरो कोच, प्रशांत भैसोडा कोच, ललित पंत, सचिव जिला ओलम्पिक संघ, दिव्यांश पंत, मनोज कुमार, आदि ने शुभकामनायें दी हैं।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।