पिथौरागढ़ : सरेआम उत्पात मचा रहा युवक पहुंचा हवालात
पुलिस का सघन चेकिंग अभियान जारी
जनपद पुलिस द्वारा शांति एवं कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की किसी भी कोशिश को गंभीरता से लिया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में सीओ गोविन्द बल्लभ जोशी व केएस रावत के पर्यवेक्षण में सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत सघन चैकिंग अभियान चलाकर ट्रैफिक रूल तोड़ने व मिशन मर्यादा के तहत कुल 119 लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की गयी।
थाना जाजरदेवल क्षेत्रान्तर्गत दीपक सिंह द्वारा सरेआम उत्पात मचाकर शान्ति व्यवस्था भंग करने पर थानाध्यक्ष जाजरदेवल मनोज पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा व्यक्ति को धारा 172 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया। साथ ही पुलिस टीम द्वारा ट्रैफिक रूल तोड़ने पर कुल 05 दोपहिया वाहनों के साथ ही कुल 11 वाहन सीज किये गये। इधर पुलिस अधीक्षक ने अभियान लगातार जारी रखने की बात कही है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







