पिथौरागढ़ : अध्यक्ष, जिला मंत्री व कोषाध्यक्ष को पुनः निर्विरोध चुने जाने पर बनी सहमति
राज्य प्राथमिक शिक्षा संघ जिला कार्यकारिणी के चुनाव आगामी 24 को

पिथौरागढ़ के नया बाजार स्थित शिक्षक भवन में उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षा संघ की जिला कार्यकारिणी की एक बैठक प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक तदर्थ कमेटी के अध्यक्ष ललित बसेड़ा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें आठ विकासखंडों के अध्यक्ष, मंत्री, कोषाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
इस दौरान जिले के सभी ब्लाक के चुनाव संपन्न होने के उपरांत जिला कार्यकारिणी के निर्वाचन पर विस्तृत चर्चा की गई। जिला कार्यकारिणी निर्वाचन का कार्यक्रम निर्धारित करते हुए तदर्थ कमेटी के अध्यक्ष ललित बसेड़ा ने बताया कि आगामी 23 फरवरी को नामांकन प्रक्रिया व 24 फरवरी को चुनाव किया जायेगा।
बताया कि निर्वाचन संपादित करने के लिए दो प्रांतीय पर्यवेक्षक तथा विभागीय निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। बैठक के दौरान आठ ब्लाकों के पदाधिकारी द्वारा वर्तमान कार्यकारिणी जिसमें जिला अध्यक्ष जितेंद्र वल्दिया, जिला मंत्री जेपी वर्मा एवं कोषाध्यक्ष त्रिलोचन जोशी को पुनः निर्विरोध निर्वाचित किए जाने पर सहमति जताई गई। साथ ही सम्पूर्ण सदन द्वारा सर्वसम्मति से इस मामले पर अपनी सहमति व्यक्त की गई।
बैठक में कल्पना शाही, मुन्नी नयाल, विक्रम परिहार, जगदीश डसीला, मनोहर सिंह खाती, खिम भंडारी, मनोज कुमार राजेंद्र जोशी, कविंद्र लाल, पुष्कर खड़ायत, अर्जुन कन्याल, भूपाल चौहान, चंद्र सिंह बृजवाल, जगदीश अकेला, कमल पांडे सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।