पिथौरागढ़ : एक युवक ने युवती की आपत्तिजक फोटो भेज दी परिजन व रिश्तेदारों को
युवती की तहीर पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को किया मध्यप्रदेश से गिरफ्तार

एक युवती की आपत्तिजनक फोटो उसके परिजनों और रिश्तेदारों को भेजने वाले आरोपी युवक को पुलिस टीम ने मध्यप्रदेश से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश के करने के उपरांत न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनसार पिथौरागढ़ के बेरीनाग थाने में एक युवती ने तहरीर देते हुए एक युवक भावेश चौहान पर उसकी आपत्तिजनक फोटो वायरल कर उसके परिजनों व रिश्तेदारों को भेजने के आरोप लगाए थे। तहरीर के आधार पर पुलिस भावेश चौहान के खिलाफ धारा 79 बीएनएस व 67 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में सीओ गोविन्द बल्लभ जोशी के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम गठित की गई, जिसमें थानाध्यक्ष महेश चंद्र जोशी के नेतृत्व में कार्यवाही शुरू करते हुए सर्विलांस की मदद से पुलिस टीम ने आरोपी भावेश चौहान, निवासी महू, इंदौर, भोपाल को महू से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक भुवन गहतोड़ी, हेड कांस्टेबल विजेन्द्र बिष्ट, हेड कांस्टेबल हेम चंद्र सिंह (सर्विलांस) शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।