PithoragarhUttarakhand News

पिथौरागढ़ : जिलाधिकारी ने दिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश

सड़क निर्माण संबंधी अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न

जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना के अंतर्गत प्रस्तावित सड़कों के चयन के सम्बन्ध में एक बैठक सड़क निर्माण संबंधी अधिकारियों के साथ सम्पन्न हो गई।

 

इस दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। बैठक में अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग पंकज कुमार ने जिलाधिकारी को जानकारी देते हुए बताया कि जिले कि दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्य मोटर मार्ग से 1.50 किमी0 पैदल दूरी के अन्तर्गत 250 से अधिक आबादी वाली बसावटें पीएमजीएसवाई के प्राविधानों के अनुसार संयोजित हैं

 

तथा 250 एवं इससे कम आबादी वाले सभी असंयोजित बसावटों को चरणबद्ध रूप से बारहमासी एकल सम्पर्कता प्रदान करना योजना का लक्ष्य है। बताया कि बसावटों को सम्पर्कता प्राप्त होने पर ग्रामीण जनता को शिक्षा स्वास्थ्य, कृर्षि विपणन, पर्यटन, आपदा, विधि व्यवस्था एवं अन्य आर्थिक और सामाजिक सेवाओं की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

 

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना के चयन हेतु प्राविधान होगें, जिनमें डाटा बेस के अनुसार 250 एवं 250 से कम की आबादी वाले असंयोजित बसावटों को बारहमासी एकल सम्पर्कता प्रदान की जायेगी। विभागीय डाटाबेस के इतर कोर नेटवर्क की 250 से अधिक जनसंख्या वाली ऐसी बसावटें जो मुख्य मोटर मार्ग से 1.50 किमी. पैदल दूरी के अन्तर्गत होने के कारण पीएमजीएसवाई के प्राविधानों के अनुसार संयोजित मानी गयी है

 

उन्हें इस योजना में ग्राम सभा के मांग प्रस्ताव पर जिला स्तरीय चयन समिति की संस्तुति के आधार पर सम्मिलित किया जायेगा। ऐसे मार्ग जो पूर्व में निर्मित है तथा ग्राम सभा की सम्पत्ति है परन्तु बारहमासी मार्गों की श्रेणी में नहीं आते हैं उन मोटर मार्गों का उन्नयन, मार्ग के स्वामित्व को ग्रामीण निर्माण विभाग को हस्तांगत करने के उपरान्त इस योजना के तहत प्राथमिकता सूची के आधार पर किया जायेगा।

 

बैठक में जिलाधिकारी ने सड़क निर्माण संबंधी अधिकारियों को विकासखंड बेरीनाग के ग्राम जगथली के हलिया जोय मोटर मार्ग से ग्राम पंचायत जगथली तक मोटर मार्ग का निर्माण, विकासखंड विण में चंडाक चमाली मोटर मार्ग से झड़ती बैंड से किनीगाड़ मोटर मार्ग का निर्माण, विकासखंड मूनाकोट में मुख्य सड़क से बस्ती-भतुल्ला तक मोटर मार्ग, विकासखंड गंगोलीहाट में सिमतला गौरा देवी मन्दिर से

 

सिमतला पुलई तक मोटर मार्ग एवं गंगोलीहाट नगर मुख्यालय से पठक्यूंडा दृभूलयुडा गांव तक मोटर मार्ग का निर्माण करने सहित अन्य आवश्यक निर्देश जारी किए। बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए आशीष पुनेठा, अधिशाषी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग पंकज कुमार, सहायक अभियंता पीडब्लूडी और पीएमजीएसवाई सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!

सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page
आप इस पृष्ठ की सामग्री की प्रतिलिपि नहीं बना सकते