पिथौरागढ़ : मिली गुप्त सूचना पर हुई छापेमारी व गिरफ्तारी
शांति व्यवस्था भंग करने व ड्रिंक एंड ड्राइव में कुल 02 गिरफ्तार, 148 के विरुद्ध की गई कार्रवाई

सीमांत जनपद में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम, यातायात नियमों का उल्लंघन करने, शांति व्यवस्था भंग करने सहित अन्य मामलों को लेकर पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के आदेशानुसार व क्षेत्राधिकारी गोविन्द बल्लभ जोशी तथा कुंवर सिंह रावत के पर्यवेक्षण में बीती रात्रि सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया गया।
जिसके तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने तथा शराब पीकर हंगामा करने वाले कुल 148 लोगों के विरुद्ध एमवी एक्ट एवं पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई। इसके अतिरिक्त थानाध्यक्ष गंगोलीहाट हीरा सिंह डांगी के नेतृत्व में पुलिस टीम हे0का0 भगवत सिंह मेहरा, हे0का0 राजेन्द्र चन्द, हे0का0 देश दीपक एवं का0 मनोज कोहली द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर सलाण (सरयू नदी) पुल के पास एक ढाबे पर छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान ढाबा संचालक राजेन्द्र सिंह को 38 पव्वे, 02 बोतल देशी शराब तथा 08 पव्वे अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उसके विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत थाना गंगोलीहाट में मुकदमा दर्ज किया गया। थाना जाजरदेवल को 112 माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि क्षेत्र में एक व्यक्ति कुछ लोगों से बहस कर रहा है और वाहन को खतरनाक तरीके से चला रहा है।
सूचना पर थानाध्यक्ष जाजरदेवल प्रकाश पाण्डे के निर्देशन में का0 सुरेन्द्र रौतेला एवं का0 गोविन्द रौतेला द्वारा सूरज सिंह मलड़ा को शराब के नशे में वाहन चलाने के जुर्म में गिरफ्तार कर उसका वाहन सीज किया गया। धारचूला क्षेत्र में मारपीट कर शांति व्यवस्था भंग करने वाले दलीप सिंह निवासी खेला, धारचूला को प्रभारी निरीक्षक धारचूला विजेन्द्र शाह के नेतृत्व में अपर उ0नि0 बिशन सिंह एवं पुलिस टीम द्वारा धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया। इधर पुलिस अधीक्षक ने अभियान लगातार जारी रखने की बात कही है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।