पिथौरागढ़ : मानसिक रोगों के निदान को लेकर जानकारियां
मानसिक स्वास्थ्य नमन कार्यक्रम

पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में आज निम्हान्स बेंगलुरु, एम्स ऋषिकेश, कर्नाटक सरकार, उत्तराखण्ड सरकार और आश्रया हस्ता ट्रस्ट, बेंगलुरु के माध्यम से ग्रामीण समुदायों के मानसिक स्वास्थ्य पर चल रहे
नमन कार्यक्रम के अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुनस्यारी में मुनस्यारी खण्ड मे तैनात सरकारी आयुष चिकत्सकों को जिला आयुर्वेदक यूनानी अधिकारी, डा. चन्द्रकला और पूर्व जिला आयुर्वेदक यूनानी अधिकारी डा. ज्योत्सना के निर्देशन में निम्हान्स इन्टीग्रेटिव मेडिसन विभाग के आचार्य और विभागाध्यक्ष डा. किशोर कुमार आर, और नमन परियोजना के वरिष्ठ अनुसन्धान सहयोगी डा. शुभांगी बसपुरे द्वारा आयुष और मानसिक स्वाथ्य पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्र्तगत आयुष चिकित्सकों को मानसिक रोगो के निदान, उपचार एंव प्रबन्धन में आयुष की भूमिका को विभन्न सत्रों और विचार विमर्श के माध्यम से प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफलतपर्वक सम्पन्न किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में निम्हान्स नमन परियोजना के डा. वर्षा, मोहित, आद्या और एम्स नमन टीम से डा. संकल्प. डा. रामलिंग, चेतन, शुभम् और आराधना मौजूद थे। आयुष प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुनस्यारी खण्ड में तैनात डा. राजेन्द्र, डा. यामिनी, डा. प्रशान्त और डा. पुष्कर सिंह द्वारा सहयोग प्रदान किया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।