पिथौरागढ़ : संयुक्त टीम को बड़ी कामयाबी, एक महिला सहित दो गिरफ्तार
13.17 ग्राम स्मैक के साथ दो आरोपियों को 90 हजार 150 रूपये के साथ किया गिरफ्तार

पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में एसओजी और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने स्मैक व हजारों की नकदी के साथ एक महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस मीडिया सैल से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्राधिकारी गोविन्द बल्लभ जोशी के पर्यवेक्षण व एसओजी प्रभारी मनोज पाण्डे के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा जिला मुख्यालय में सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। चैकिंग के दौरान पुलिस को देखकर एक व्यक्ति भाग गया, जिसे पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एक महिला सहित दो को मौके से पकड़ लिया ।
पुलिस की पूछताछ के दौरान पकडे गये व्यक्ति द्वारा अपना नाम सूरज भण्डारी बताया तथा साथ में आई महिला द्वारा अपना नाम मीनाक्षी होना तथा सूरज भण्डारी की पत्नी होना बताया गया। मौके पर सूरज भण्डारी के पास से 13.17 ग्राम स्मैक बरामद हुई तथा उसकी पत्नी मीनाक्षी के पास से 90,150 रूपये बरामद हुए । पूछताछ के दौरान सूरज भण्डारी की पत्नी मीनाक्षी द्वारा उक्त 90 हजार 150 रूपये स्मैक बेचकर प्राप्त होना बताया गया।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी सूरज भण्डारी को स्मैक सहित और मीनाक्षी को 90,150 रूपये के साथ गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 8/21/27(ए) एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। बरामद स्मैक की कीमत लगभग 5,26,800 रूपए आंकी गई है । पुलिस द्वारा मामले की अग्रिम जांच जारी है ताकि इस तस्करी के नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके। गिरफ्तार आरोपियों में सूरज भण्डारी,कनालीछीना, उम्र 30 वर्ष व मीनाक्षी पत्नी सूरज भण्डारी, उम्र 20 वर्ष शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि आरोपी सूरज के खिलाफ पूर्व में भी एनडीपीएस व आबकारी एक्ट में मामलें दर्ज है। पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी मनोज पाण्डेय, हेड कांस्टेबल अशोक बुदियाल, कांस्टेबल सतेन्द्र सुयाल, कमल तुलेरा कोतवाली पिथौरागढ़ से उप निरीक्षक कमलेश जोशी, महिला कांस्टेबल राखी आर्या व लता कोरंगा शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।