पिथौरागढ़ : नन्हें बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से किया मंत्रमुग्ध
सरस्वती शिशु मंदिर का वार्षिकोत्सव विभिन्न कार्यक्रमों के साथ संपन्न

पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट सरस्वती शिशु मंदिर गंगोलीहाट का वार्षिकोत्सव विभिन्न कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया गया। अतिथियों द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विद्यालय द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
विद्यालय के नन्हे मुन्ने बालक व बालिकाओं ने कुमाऊंनी, गढ़वाली, राजस्थानी सहित अन्य भाषाओं पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य राम सिंह देऊपा एवं संभाग निरीक्षक राजेंद्र सिंह ने विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालयों की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालयों से शिक्षा ग्रहण कर अनेक लोगों ने देश-विदेश में नाम रोशन किया है।
उन्होंने कहा कि विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालयों में ज्ञान के साथ.साथ संस्कारवान शिक्षा दी जाती है विद्यालय के व्यवस्थापक ललित पाठक ने विद्यालय की वर्ष भर की आख्या प्रस्तुत करते हुए अपने पाल्यों को विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालयों में भेजने का आह्वान किया, विद्यालय के प्रधानाचार्य रणजीत सिंह बसेड़ा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय को अपने स्तर से हर संभव सहयोग की अपील की।
समारोह में संघ चालक प्रताप सिंह, विद्यालय प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष दर्पण कुमार, जेबीएसजी के प्रबंधक नरेंद्र रावल, विधायक प्रतिनिधि कृष्णा बोरा, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष संजेश मेहता, पूर्व अध्यक्ष रमेश बोरा, व्यापार संघ जिला संगठन मंत्री प्रदीप पंत, राकेश पाठक, नीरज पन्त, जोगा सिंह परगार्ई सहित दर्जनों अभिभावक सहित अन्य लोग मौजूद थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।