पिथौरागढ़ : संग्दिध घूम रहे व्यक्ति को किया पुलिस के सुपुर्द
पुलिस व आईटीबीपी की सतर्कता से परिवार से बिछड़ा व्यक्ति सकुशल परिजनों से मिला
पिथौरागढ़ के मुनस्यारी के मिलम क्षेत्र में एक संदिग्ध रूप से घूम रहे व्यक्ति को आईटीबीपी द्वारा पुलिस के सुपुर्द किया गया। पुलिस व आईटीबीपी की सतर्कता से परिवार से बिछड़ा व्यक्ति सकुशल अपने परिजनों को मिल गया। बताया जा रहा है कि व्यक्ति बीते वर्ष अपने बच्चों को लेने ससुराल जाने की बात कहकर गया था पर नहीं लौटा।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते 17 अगस्त को आईटीबीपी द्वारा मिलम क्षेत्र में एक संदिग्ध व्यक्ति के घूमने की सूचना मुनस्यारी पुलिस को दी गई और आईटीबीपी द्वारा उक्त व्यक्ति को पुलिस के सुपुर्द किया गया। थानाध्यक्ष मुनस्यारी अनिल आर्या द्वारा आईबी एवं अभिसूचना इकाई के साथ मिलकर पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त व्यक्ति मध्य प्रदेश का रहने वाला है।
उसने अपने भाई का मोबाइल नम्बर दिया, जिस पर थानाध्यक्ष द्वारा सम्पर्क कर उसकी फोटो भेजी गयी। तस्दीक करने पर पुष्टि हुई कि वह उसी का भाई है। भाई द्वारा बताया गया कि व्यक्ति का नाम रमेश डावर पुत्र दोल्या डावर निवासी खड़ीखम, थाना पानसेवल, जिला बड़वानी (मध्य प्रदेश) है।
बताया कि वह जुलाई 2024 में घर से अपनी पत्नी व बच्चों को ससुराल से लेने की बात कहकर गया पर घर वापस नहीं लौटा। पुलिस ने तत्परता व मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए उसके परिजनों को बुलाकर उक्त व्यक्ति रमेश डावर को सकुशल उनके सुपुर्द किया। पुलिस की सूझबूझ व तत्परता से बिछड़ा हुआ व्यक्ति अपने परिवार से मिल सका, जिसको लेकर परिजनों ने पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







