पिथौरागढ़ : पुलिस का विशेष अभियान, दो लोग गिरफ्तार
132 लोगों के खिलाफ कार्रवाई

जनपद पिथौरागढ़ में शांति और कानून.व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के आदेशानुसार अराजक तत्वों पर नजर रखने और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई पुलिस की जारी है। इसके साथ ही ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जा रही है।
क्षेत्राधिकारी परवेज अली के पर्यवेक्षण में चले विशेष चेकिंग अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में उप निरीक्षक कमलेश जोशी द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक पंकज जोशी और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अस्कोट कुवर सिंह रावत के नेतृत्व में उप निरीक्षक बसंत पन्त द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक मोहन राम को गिरफ्तार कर वाहन सीज किये गये।
थानाध्यक्ष डीडीहाट सुरेश कमबोज के नेतृत्व में अपर उप निरीक्षक प्रदीप मिश्रा ने सड़क पर हो हल्ला कर शांति भंग करने वाले आरोपी उमेश कफलिया को बीएनएसएस की धारा 172 के तहत गिरफ्तार किया।
इसके अतिरिक्त सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग करने तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने (ओवरलोडिंग, खतरनाक तरीके से वाहन चलाना, मोबाइल का प्रयोग करना, बिना रिफ्लेक्टर, बिना नम्बर प्लेट/दोषपूर्ण नम्बर प्लेट, बिना हेलमेट) वाले कुल 132 व्यक्तियों के खिलाफ वैधानिक कानूनी कार्रवाई की गई।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।