पुलिस की ताबडतोड कार्यवाही, अवैध मादक पदार्थ के साथ 06 आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों के कब्जे से लाखो रुपये की स्मैक व चरस बरामद

अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम को लेकर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है, जिसके तहत एसएसपी के निर्देशन में पुलिस टीम ने अलग- अलग स्थानों से स्मैक व चरस के साथ 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
देहरादून पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना सहसपुर पुलिस द्वारा दौरान चेकिंग सभावाला सहसपुर रोड के पास से एक आरोपी मोहम्मद मुस्तफा मालिक, सहसपुर देहरादून उम्र 30 वर्ष को 15.60 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना सहसपुर में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। बरामद स्मैक की अनुमानित कीमत लगभग 04 लाख 50 हजार रूपए आंकी गई है।
नेहरुकोलोनी पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान बद्रीश कॉलोनी कट के पास से एक आरोपी रोजी सिंह राणा, निवासी ग्राम फिताडी, उत्तरकाशी को 415 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना नेहरू कॉलोनी पर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
ऋषिकेश पुलिस द्वारा चन्द्रभागा पुल के नीचे से 02 आरोपी गौरव तथा साहिल गुंसोला को अलग- अलग 250-250 ग्राम कुल 500 ग्राम अवैध चरस के साथ किया गिरफ्तार। आरोपियों के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत। चैकिंग के दौरान शान्ति विहार पुलिया के पास से आरोपी शुभम बिष्ट, कालोनी केदारपुरम को 473 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया । आरोपी के विरुद्ध थाना रायपुर में धारा 8/20/60/29 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
झाझरा चौकी गेट के पास से एक आरोपी सद्दाम, निवासी थापुल इस्माइलपुर, सहारनपुर उम्र 31 वर्ष को 138 ग्रा0 अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।