पिथौरागढ़ : लाखों की स्मैक के साथ दो युवक गिरफ्तार
कुल 13.51 ग्राम स्मैक बरामद, बाईक सीज

जिले में नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में पुलिस की कार्रवाई जारी है। जिसके तहत पुलिस व एसओजी की टीम ने दो युवकों को 13 ग्राम से अधिक स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पिथौरागढ़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्राधिकारी गोविन्द बल्लभ जोशी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ललित मोहन जोशी व प्रभारी एसओजी मनोज पाण्डे के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा नैनी- सैनी क्षेत्र में खांकर जाने वाले रास्ते पर सघन चैकिंग अभियान चलाया गया।
चेकिंग के दौरान दो युवकों त्रिभुवन भट्ट, बस्ते के कब्जे से 10.26 ग्राम हेरोईन व नरेन्द्र महर, देवलथल के कब्जे से 03.25 ग्राम हेरोईन बरामद हुई। पुलिस टीम द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस की अग्रिम कार्रवाई जारी है।
बरामद बरामद हेरोईन (स्मैक) की कीमत लगभग 4,05,300 रूपए आंकी गई है । पुलिस टीम में उप निरीक्षक संदीप पिलख्वाल, हेड कांस्टेबल अनिल मर्तोलिया व अशोक बुदियाल और कांस्टेबल सोनू कार्की शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।