पिथौरागढ़ : उमेश को मिली डिप्टी चेयरमैन की जिम्मेदारी
सीमांत जनपद में खुशी की लहर

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड की गवर्निंग काउंसिल के सदस्य तीसरी बार निर्वाचित हुए उमेश चन्द्र जोशी दूसरी बार निर्विरोध चयनित हुए हैं। जिसको लेकर सीमांत में खुशी की लहर है। उमेश जोशी क्रिकेट के राष्ट्रीय खिलाडी रह चुके हैं बायें हाथ के ऑर्थोडोक्स स्पिन गेंदबाज एवं बायें हाथ के बल्लेबाज रह चुके है।
क्रिकेट में योग्यता एवं समझ को देखते हुए उनको उत्तराखंड प्रीमियर लीग टी -20 के डिप्टी चेयरमैन की जिम्मेदारी दी गई है। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड (सीएयू) के चुनाव में तीसरी बार पर्वतीय ज़िले को प्रतिनिधित्व मिला है। नैनीताल स्थित एक होटल में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड की वार्षिक आम बैठक आयोजित हुई।
इस दौरान महिम वर्मा सचिव ने गवेर्निंग काउंसिल के निर्विरोध सदस्यों के नामो की घोषणा की। चुनाव अधिकारी नूर मोहम्मद एवं उप चुनाव अधिकारी बहादुर जोशी ने निर्विरोध जीते सदस्यों को प्रमाण पत्र सौपें। बैठक के दौरान निवार्चित उमेश जोशी ने बताया कि इस वर्ष भी आई पीएल की तर्ज पर सितंबर में भव्य यूपीएल टी-20 महिला व पुरूष वर्ग दोनों का आयोजन किया जायेगा।
इस अवसर पर सीएयू के संरक्षक पीसी वर्मा, राजीव दत्ता, अध्यक्ष डॉ. गिरीश गोयल, काउंसलर संतोष गैरोला, कोषाध्यक्ष मानस मेंघवाल, दीपक मेहरा, सुरेश सोनियाल, अरुण तिवारी, हर्ष गोयल, रमेश दानू, नरेंद्र शाह, अमित कपूर सहित कई पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे। इधर उमेश जोशी को डिप्टी चेयरमैन की जिम्मेदारी मिलने पर कई लोगों ने शुभकामनाएं दी हैं।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।