पत्रकारों की समस्याओं के समाधान को लेकर हर संभव प्रयास : बंशीधर तिवारी
डीजी सूचना ने किया मीडिया सेंटर निरीक्षण

महानिदेशक सूचना एवं लोक संपर्क विभाग उत्तराखंड बंशीधर तिवारी ने मीडिया सेंटर हल्द्वानी का निरीक्षण कर मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता की व उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों की समस्याओं के समाधान को लेकर हर संभव प्रयास करने का भरोसा दिलाया।
कहा की पत्रकारों को विभिन्न सुविधाएं और योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए प्रदेश सरकार और सूचना एवं लोक संपर्क विभाग द्वारा लगातार प्रयास जारी हैं। डीजी सूचना बताया कि शीघ्र ही प्रदेश में तहसील स्तर तक प्रेस प्रतिनिधियों को प्रेस मान्यता दिलाए जाने के लिए नियमावली तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में डिजिटल मीडिया पॉलिसी पर भी कार्यवाही गतिमान है।
इस दौरान महानिदेशक तिवारी ने प्रभारी मीडिया सेंटर को पत्रकारों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए हल्द्वानी मीडिया सेंटर में स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने सहित अन्य आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं आमजन की समस्याओं को शासन-प्रशासन तक पहुंचाने के लिए मीडिया के कार्य की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा महानिदेशक के सम्मुख अपनी विभिन्न समस्याओं को रखा गया, जिसमें मान्यता स्थिलिकरण किए जाने, मान्यता प्राप्त पत्रकारों को प्रदेश के विभिन्न सरकारी गेस्ट हाउसों में किराया मुफ्त करने, चिकित्सा उपचार का भुगतान समय पर कराए जाने सहित अन्य समस्याएं शामिल हैं। जिसको लेकर उन्होंने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इससे पूर्व प्रेस प्रतिनिधियों द्वारा डीजी सूचना का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रभारी मीडिया सेंटर गिरिजा जोशी, डीआईओ नैनीताल ज्योति सुंदरियाल सहित कई लोग मौजूद थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।