पिथौरागढ़ : शराब सस्ती होने पर 09 पेटी शराब ले जा रहा युवक गिरफ्तार
शराब खरीदकर ब्लैक में बेचता था आरोपी

अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम को लेकर पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के आदेशानुसार पुलिस द्वारा चलाया जा रहा चेकिंग अभियान जारी है। जिसके तहत पुलिस टीम ने एक आरोपी युवक को 09 पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोविन्द बल्लभ जोशी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में उप निरीक्षक कमलेश जोशी व मनोज जलाल, हेड कांस्टेबल राजेन्द्र साह व वीरेन्द्र जीना द्वारा बीती रात स्टेडियम के पास चेकिंग के दौरान एक अल्टो कार को काफी संदिग्ध तरीके से पुलिस को देखकर सड़क किनारे खड़ा कर दिया गया। शक होने पर पुलिस द्वारा कार की चेकिंग की गई, तो आरोपी हरीश सिंह निवासी कटियानी, हाल निवास निकट रोडवेज स्टेशन की कार से कुल 09 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई।
आरोपी से पुलिस की पूछताछ में पता चला कि मार्च महीने में शराब सस्ती होने के कारण अधिक मात्रा में शराब खरीदकर अपने गाँव में अवैध रूप से बेचता था। आरोपी के विरुद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में आबकारी अधिनियम की धारा 60/72 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। शराब तस्करी में प्रयुक्त कार भी सीज किया गया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।