चोरियों का खुलासा, शातिर चोर गिरफ्तार
चोरी किए गए लाखों के जेवरात और 02 मोटरसाइकिल बरामद

बीते दिनों बंद घर में हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर लाखों की नकदी, जेवरात व दो मोटर साइकिल बरामद की गई।
नैनीताल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते दो दिवस पूर्व चन्दन सिह गुसाई ने हल्द्वानी कोतवाली में एक तहरीर देकर बताया कि किसी अज्ञात आरोपी ने उनके घर का ताला तोड़कर 3.5 तोला सोना तथा 2.75 लाख नगदी चोरी कर ली। तहरीर के आधार पर धारा 305(ए) बीएनएस में अज्ञात के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया।
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में प्रकाश चन्द्र एसपी सिटी हल्द्वानी व नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण तथा राजेश कुमार यादव प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा सीसीटीवी खंगालकर तथा स्थानीय लोगों से पूछताछ कर घटना में संलिप्त शातिर चोर मनीष कुमार, तल्ला मुखानी, उम्र 21 वर्ष को बीते दिवस जीतपुर नेगी जंगल के अन्दर से बजरी रोड हल्द्वानी से गिरफ्तार किया गया तथा उसके कब्जे से चोरी के जेवरात भी बरामद किए गए।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि थाना मुखानी क्षेत्र से उसने 02 स्कूटी चोरी की, जिन्हें उसने स्टील फैक्ट्री कमलुवागांजा रोड खण्डहर में छिपायी है। उक्त संबंध में थाना मुखानी से सम्पर्क किया गया तो विजय मेहता थानाध्यक्ष मुखानी द्वारा बताया गया कि दो स्कूटी चोरी हुई है जिनके संबंध में थाना मुखानी पर अभियोग पंजीकृत है।
थाना मुखानी से उ०नि० अवनीश मौर्य, उ०नि० विरेन्द्र चन्द, कानि० रविन्द्र खाती द्वारा थाना कोतवाली में आरोपी से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया कि उसने थाना मुखानी क्षेत्र से 02 स्कूटी चोरी करने तथा उन्हें स्टील फैक्ट्री कमलुवागांजा रोड खण्डहर में छिपाये जाने का अपराध स्वीकार किया। आरोपी की निशादेही पर वाहनों को बरामद किया गया। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक अविनाश मौर्य व विरेन्द्र चन्द, हे0कानि० दिगम्बर सनवाल व ललित श्रीवास्तव, कानि० संतोष बिष्ट, चंदन नेगी, अनिल टम्टा, रविन्द्र खाती व कानि.चालक प्रदीप कुमार शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।