दुकान से चोरी कर सामान छुपाया जंगल में
तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नगर की एक दुकान से सामान चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जंगल के पास स्थित एक खंडहर कोठी से सामान बरामद किया गया।
चंपावत पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते छह फरवरी को गोवर्धन लाल सिंह द्वारा कोतवाली टनकपुर में स्वयं की आइसक्रीम की फैक्ट्री पर ताले का कुंडा काटकर 04 गैस सिलेंडर, 01 इलेक्ट्रॉनिक तराजू, 01 टीवी सन्सुई कंपनी की, 01 होम थिएटर, 04 चार बैटरियां तथा 01 इनवर्टर बैटरा एवं 01 फर्राटा पंखा को किसी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ले जाने के संबंध में तहरीर दी गई। तहरीर के आधार पर कोतवाली टनकपुर में धारा 331(4)305(1 ) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
विवेचना उप निरीक्षक पूरण सिंह तोमर को सौंपी गई। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के आदेशानुसार मामले के खुलासे को लेकर सीओ टनकपुर शिवराज सिंह राणा के दिशा निर्देशन में तथा प्रभारी कोतवाली टनकपुर सुरेंद्र सिंह कोरंगा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम द्वारा आरोपी की तलाश करते हुए मुखबिर खास की सूचना पर कि दो दिन पहले तीन नशेड़ी किस्म के लड़के जो गैस सिलेंडर बेचने के फिराक में थे।
सूचना पर प्रभारी कोतवाली टनकपुर सुरेंद्र सिंह कोरंगा एवं विवेचक उपनिरीक्षक पूरण सिंह तोमर व टीम द्वारा तीन व्यक्तियों को संदिग्ध व्यवस्था में घूमते हुए शारदा घाट से पूछताछ हेतु पकड़ लिया। उनसे शक्ति से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि तहसील रोड पर स्थित आइसक्रीम की फैक्ट्री से उनके द्वारा चोरी कर सामान को जंगल में छुपा रखा है उनको बेचने का मौका नहीं मिला था जिस कारण चोरी के समान को सालबनी के जंगल के पास बनी खंडहर कोठी में छुपा कर रखा है
जिसपर प्रभारी कोतवाली व टीम द्वारा पकड़े गए संदिग्ध व्यक्तियों के साथ चोरी किए सामान को सालबनी जंगल में बनी खंडहर कोठी से 04 गैस सिलेंडर, 01 एक टीवी सैंसुइ कंपनी, 04 चार बैटरियां, 01 इनवर्टर का बैटरा, 01 फर्राटा फैन, 01 होम थिएटर, 01 इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों मे विकास सक्सेना, निवासी नई बस्ती, कोतवाली टनकपुर, उम्र 25 वर्ष, आशीष कुमार कश्यप, कोतवाली टनकपुर उम्र 18 वर्ष व राहुल कश्यप, निवासी कोतवाली टनकपुर उम्र 19 वर्ष शामिल हैं। पुलिस टीम में सुरेंद्र सिंह कोरंगा प्रभारी कोतवाली टनकपुर, पूरण सिंह तोमर प्रभारी चौकी मनिहार गोठ, हेड कांस्टेबल कमल कुमार, हेड कांस्टेबल विनोद यादव, कांस्टेबल नासिर हुसैन व कांस्टेबल उमेश गिरी शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।