CrimeNainitalUttarakhand News

चलती रोडवेज बस में चोरी, तीन आरोपी गिरफ्तार

चोरी किये गए आभूषणों सहित किया गिरफ्तार

रोडवेज बस में ट्राली बैग काटकर बैग में रखे हैण्ड पर्स से सोने व चांदी के जेवरात चोरी करने वाले तीन शातिर आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

बीते सात नवंबर को महिला कानि. सोनिया द्वारा कोतवाली हल्द्वानी में अज्ञात आरोपियों द्वारा रोडवेज की बस में यात्रा के दौरान ट्राली बैग काटकर बैग में रखे हैण्ड पर्स से सोने व चांदी के जेवरात चोरी किये जाने सम्बन्धी तहरीर के आधार पर कोतवाली हल्द्वानी में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना उप निरीक्षक विजय कुमार के सुपुर्द की गयी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए मामले का शीघ्र अनावरण हेतु विशेष टीम गठित करने के निर्देश दिए गए। अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी प्रकाश चन्द्र के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर अलग अलग क्षेत्रों में लगाई गई। गठित टीमों द्वारा दिनांक 18.11.24 को घटना में प्रकाश में आये 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था तथा शेष माल की बरामदगी तथा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस लगातार प्रयासरत थी।

पुलिस टीम द्वारा 03 आरोपियों को रामपुर रोड फॉरेस्ट बैरियर के पास गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किए गए आभूषण बरामद किए गए। आरोपियों द्वारा पूर्व में भी बैग से सोने चांदी के जेवरात चोरी किए गए थे। थाना कालाढूंगी क्षेत्र में भी इसी प्रकार की घटना को अंजाम दिया गया है। जिस सम्बन्ध में थाना कालाढूंगी में धारा 303 (2) बीएनएस मीनू पांडे निवासी डहरिया जो कि रामनगर से हल्द्वानी भी बस में आ रही थी बेलपड़ाव के पास बैग काटकर सोने चांदी के आभूषण चोरी करने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों में मौ. सईद खान पुत्र कसरत अली निवासी पुष्टी इब्राहिमपुर थाना रामराज जिला मुजफ्फरनगर उ०प्र० उम्र 29 वर्ष, इसरत अली ऊर्फ बड्डा पुत्र जमील अहमद नि० पाकीजा कालोनी जसपुर खुर्द थाना आई०टी०आई० काशीपुर जिला ऊधमसिंहनगर उम्र 40 वर्ष व मौ० यामीन ऊर्फ भुल्लड़ पुत्र अनवर अली नि० ग्राम व थाना कुण्डा जिला ऊधम सिंह नगर उम्र 29 वर्ष शामिल हैं।

पुलिस टीम में व0उ०नि० रोहताश सिंह, प्रभारी एसओजी संजीत राठौर, उ०नि० विजय कुमार, उ0नि0 दिनेश जोशी, उ0नि0 फिरोज आलम, हे०कानि० पूरन सिंह, हे0 का0 ललित श्रीवास्तव, कानि० बृजेश सिंह, कानि0 नवीन राणा, कानि0 चन्दन, . कानि0 संतोष बिष्ट व कानि0 राजेश बिष्ट शामिल थे।

हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!

सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page
आप इस पृष्ठ की सामग्री की प्रतिलिपि नहीं बना सकते